नई दिल्ली/श्रीनगर. भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान को फिर (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल कराएंगे। इसके लिए FATF के साथ मिलकर मजबूत केस तैयार करेंगे। न्यूज एजेंसी PTI ने सरकारी सूत्र के हवाले से ये बात कही है।
सूत्र के मुताबिक, भारत को लगता है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद को खत्म करने में नाकाम रहा है। पाकिस्तान सरकार देश को हो रही फंडिंग को हथियार और गोला-बारूद खरीदने में खर्च करती है।
ऐसे देश टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में न केवल नाकाम रहते हैं, बल्कि वहां ये चीजें बढ़ती हैं, उन्हें FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाता है।
FATF प्लेनरी (फैसले लेने वाली संस्था) की साल में तीन बैठकें फरवरी, जून और अक्टूबर में होती हैं।
2018 में पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया था। 2022 में उसे बाहर कर दिया गया।
More Stories
योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को दी दीपावली उपहार
Bihar Elections 2025 : लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला BJP का टिकट
Israeli Army Claims : हमास द्वारा लौटाए गए शवों में एक बंधक का शव नहीं