रायपुर। आबकारी घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार और रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल के खिलाफ ईओडब्लू (ACB/EOW) ने स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन पेश किया है। मंगलवार देर शाम कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, प्रोडक्शन वारंट के स्वीकार होने के बाद चैतन्य बघेल को बुधवार, 24 सितंबर को भोजनावकाश के बाद सेंट्रल जेल से सीधे एसीबी स्पेशल कोर्ट लाया जा सकता है। चैतन्य बघेल के कोर्ट में पेश होने के बाद ईओडब्लू उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड के लिए आवेदन दाखिल करेगी। पुलिस रिमांड की अवधि अदालत में दोनों पक्षों की बहस के बाद तय होगी।
जनता को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं सभी निकायों को हुआ लाभ
इस बीच, मंगलवार 23 सितंबर को चैतन्य बघेल की ओर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की गई है। हालांकि, इस याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है।
ईडी और ईओडब्लू दोनों ही इस आबकारी घोटाले की अलग-अलग जांच कर रहे हैं। चैतन्य बघेल की कोर्ट पेशी मामले की अगले चरण की जांच और कानूनी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर