Categories

September 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

हाथी का आतंक, ट्रक ड्राइवर ने रिवर्स कर बचाई जान

बालोद। जिले के दल्ली राजहरा-महामाया माइंस रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक एक दंतेल हाथी आ गया। सामने से हाथी को अपनी ओर आता देख हाईवा ट्रक चालक घबरा गया। हाथी ट्रक के बेहद करीब पहुंच चुका था, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रिवर्स कर अपनी जान बचाई।

CM रेखा गुप्ता पति के साथ मीटिंग में पहुंचीं:AAP बोली- दिल्ली में फुलेरा पंचायत की सरकार

राहगीरों ने इस खतरनाक दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह घटना दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के बोइरडीह पंपहाउस के पास की है। हाथी की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाथी नलकसा और कुमुड़कट्टा होते हुए बोइरडीह की ओर बढ़ा है। सुबह करीब 8:45 बजे इसे कक्ष क्रमांक RF-143 में देखा गया। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन किसानों की फसलों को नुकसान जरूर हुआ है।

बताया जा रहा है कि हाथी अभी-अभी गोटुलमुंडा बैरियर को क्रॉस कर चुका है और उसकी गतिविधियों पर वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।

About The Author