रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) ने विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) की मांग पर दरों में औसतन 1.89 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
नई दरों के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को अब पहले की तुलना में 10 पैसे से 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक भुगतान करना होगा। वहीं, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं यानी दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों आदि के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
इस निर्णय से राज्य के लाखों उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का आर्थिक भार बढ़ने की संभावना है। हालांकि आयोग ने दरों में इस वृद्धि को आवश्यक खर्चों और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण उचित ठहराया है।
उल्लेखनीय है कि विद्युत दरों में यह वृद्धि आगामी वित्तीय वर्ष से प्रभावी होगी और सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को इसका असर महसूस होगा। उपभोक्ता संगठनों ने इस बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है और सरकार से राहत देने की मांग की है।



More Stories
बिलासपुर में इंटरकास्ट शादी पर परिवार को समाज से बेदखल किया, रिटायर्ड अफसर ने की FIR – पुलिस ने समाज पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया
CG Breaking News: सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर होने की खबर
Chhattisgarh firing news : जामुल में देर रात फायरिंग, युवक को निशाना बनाकर चलाई गई गोलियां, बाल-बाल बची जान