रायपुर, 18 सितंबर 2025 — छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आज एकदम सख्त तेवर में नजर आए। मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों की अनदेखी और लापरवाही पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
Serious Allegations : राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया वोट चोरी का मुद्दा, CEC पर लगाए गंभीर आरोप
मंत्री यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभागीय कार्यों में “खानापूर्ति” अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी और कर्मचारी आदेशों का गंभीरता से पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि हाल ही में मंत्रालय से शिक्षा सुधार से जुड़े कुछ अहम आदेश जारी किए गए थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर पालन नहीं हुआ। इसी को लेकर मंत्री ने नाराजगी जताई और समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से जवाब-तलब किया।
मंत्री ने क्या कहा?
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत पर फोकस करें। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आने वाले दिनों में विभागीय निरीक्षण और औचक जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, कुछ जिलों में विद्यालयों की स्थिति और शिक्षकों की अनुपस्थिति पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई है। उन्होने सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जवाबदेही तय करें।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप