Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

रायपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, तीन कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर छापा

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई में कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई डीएमएफ (जिला खनिज निधि) घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर ईडी की टीम ने छापा मारा। विनय गर्ग का कारोबार फर्टिलाइजर से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा लॉ विस्टा कॉलोनी में कृषि उपकरण और पेस्टिसाइड्स सप्लायर पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के घर भी जांच चल रही है।

अफसरों की टीमें कारोबारी घरों में दस्तावेज खंगाल रही हैं और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी जुटा रही हैं।

About The Author