Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Durg Murder Case

Durg Murder Case

Durg Murder Case : उतई में हिंसा साथी मजदूरों ने पीट-पीटकर युवक की जान ली, बस स्टैंड में मिली लाश

Durg Murder Case ,छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बिहार के गया निवासी मजदूर राहुल कुमार रजक (26) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मजदूरों ने शव को बस स्टैंड में फेंक दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Drunk Teacher video : शिक्षा व्यवस्था पर कलंक, बिलासपुर में नशे में धुत शिक्षक स्कूल पहुंचे, बच्चों ने उठाने की की कोशिश – वीडियो वायरल

डुंडेरा स्थित पांडे आरा मिल में करता था काम

जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल कुमार अपने बड़े भाई सोनू रजक के साथ उतई के डुंडेरा स्थित पांडे आरा मिल में मजदूरी करता था। बताया गया कि राहुल के व्यवहार से अन्य कर्मचारी नाराज़ रहते थे। अक्सर उसके साथियों से दुर्व्यवहार और झगड़े की शिकायतें मिल मालिक तक पहुंचती थीं।

भाई को निकाला गया, पर राहुल नहीं लौटा बिहार

शिकायतों के बाद मिल मालिक ने राहुल के भाई सोनू रजक को नौकरी से निकाल दिया, जिसके बाद वह अपने गांव बिहार लौट गया। मगर राहुल वहीं उतई में ही रह गया। बताया जा रहा है कि उसने अपने साथी मजदूरों से दुश्मनी पाल ली थी।

शराब के नशे में झगड़ा, फिर हत्या

5 नवंबर की रात राहुल अपने कमरे में शराब पी रहा था, तभी आरा मिल के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोपियों ने राहुल की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को बस स्टैंड में फेंक दिया गया।

पुलिस ने की कार्रवाई, 5 आरोपी हिरासत में

उतई पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्ध मजदूरों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला हत्या के तहत दर्ज किया जाएगा।

इलाके में दहशत, मिल प्रबंधन से भी होगी पूछताछ

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस ने कहा है कि मिल प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों से भी बयान दर्ज किए जाएंगे ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

About The Author