DSR 18 Dec 2025
“पुलिस है तो शांति व्यवस्था है”
श्रोत : – रायपुर जिला पुलिस थानावार अपराधों का विस्तृत बिंदुवार विवरण DSR 18 Dec 2025
दिनांक 18 दिसंबर 2025 की सुबह रायपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस ब्रीफिंग के आधार पर विभिन्न अपराधों का विवरण निम्नलिखित है:-
-
सड़क दुर्घटनाएँ: उरला में जूपिटर चालक की लापरवाही से दो युवकों की मौत और टाटीबंद एवं मंदिरहसौद में कार दुर्घटनाओं के मामले ।
-
अवैध शराब: तेलीबांधा, सिविल लाइन, खमतराई और विधानसभा क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री, सेवन और ठेलों पर शराब पिलाने वालों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई ।
-
मारपीट: तेलीबांधा और खरोरा क्षेत्रों में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की पांच अलग-अलग घटनाएं ।
-
अन्य अपराध: धरसींवा में 180 लीटर अवैध डीजल की जब्ती और तेलीबांधा से स्कूटी चोरी की रिपोर्ट ।
ख़बरें विस्तार से –
1. सड़क दुर्घटना एवं लापरवाही DSR 18 Dec 2025
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले दर्ज किए गए हैं:
-
आमानाका थाना: टाटीबंद चौक के पास एक ट्रक (CG 08 BD 0287) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी नितिन चंद्रवंशी की कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया है ।
-
उरला थाना: आशीर्वाद चौक पर एक जूपिटर स्कूटर (CG 04 QH 4777) के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे त्रिलोकनाथ यादव (18 वर्ष) और कुलदीप वर्मा (27 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में बीएनएस की धारा 281, 125, 106-1 के तहत कार्यवाही की गई है ।
-
मंदिरहसौद थाना: पोंडी द पिण्ड ढाबा के सामने एक अज्ञात वाहन (CG 04 QC 4174) के चालक ने प्रार्थी सागर लाल की कार को टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। यहाँ बीएनएस की धारा 281 के तहत अपराध दर्ज हुआ है ।
2. मारपीट और धमकी DSR 18 Dec 2025
पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के कारण मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं:
-
तेलीबांधा थाना: ओवरब्रिज के नीचे दो अलग-अलग घटनाओं में मनीष बाग और संजय बोहरे के साथ आरोपियों (रिंकू, संजय, भरत, मनीष, सुधीर, धोनी) ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इन मामलों में बीएनएस की धारा 296, 115-2, 351-2, 3-5 लगाई गई है ।
-
खरोरा थाना: ग्राम बुडेरा में पुरानी रंजिश के चलते अजय कुमार खुंटे के साथ दिनेश सोनवानी एवं अन्य ने मारपीट की (बीएनएस धारा 296, 115-2, 3-5) । वहीं ग्राम चौरा में पैसे के लेनदेन को लेकर महेंद्र वर्मा ने अपने ही भाई जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट और गाली-गलौज की (बीएनएस धारा 296, 351-2, 115-2) ।
3. आबकारी एक्ट (अवैध शराब) DSR 18 Dec 2025
पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ व्यापक कार्यवाही की है:
-
अवैध बिक्री (धारा 34-2): तेलीबांधा पुलिस ने पप्पन साहू से 35 पाव (कीमत 3500 रु) और सुनील निषाद से 30 पाव (कीमत 3000 रु) देशी शराब जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया है ।
-
अवैध पिलाना (धारा 36-सी): खमतराई और विधानसभा थाना क्षेत्रों में कमलेश यादव, कमलेश धीवर और राजकुमार निषाद को अपने ठेलों पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया ।
-
सार्वजनिक सेवन (धारा 36 च): सिविल लाइन और आजाद चौक पुलिस ने राहुल तांडी और दक्ष महानंद को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया ।
4. चोरी और अवैध ज्वलनशील पदार्थ DSR 18 Dec 2025
-
चोरी (तेलीबांधा): लभाण्डी स्थित वेदा 42 कॉलोनी से एक अज्ञात चोर ने संदीप नायडू की सुजुकी एक्सेस (CG 04 PQ 3721) चोरी कर ली। बीएनएस की धारा 303-2 के तहत मामला दर्ज है ।
-
अवैध डीजल (धरसींवा): पुलिस ने धनेली में आरोपी उमेश साव को अवैध रूप से 180 लीटर ज्वलनशील डीजल के साथ पकड़ा और बीएनएस की धारा 287 के तहत कार्यवाही की ।
-
पुलिस की अपील: नागरिक अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर लॉक करके खड़ा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
रायपुर जिले अंतर्गत सभी थानों के बीते दिनों में डेली सिचुएशन रिपोर्ट जानने के लिए बने रहें हमारे WhatsApp चैनल में (DSR 18 Dec 2025) …..
DSR 17 Dec 2025: राजधानी में नशीले पदार्थों के साथ युवक गिरफ्तार, सड़क हादसों में 3 की मौत
DSR 16 Dec 2025: रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!



More Stories
Chaitanya Baghel : शराब घोटाला केस चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई जनवरी तक टली
Bilaspur Liquor Dispute : शराब दुकान पर युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
Bilaspur Highway : बिलासपुर हाईवे पर बड़ा हादसा टला, ब्लास्ट के बाद आग की चपेट में आई आयरन लोड ट्रक