Categories

July 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

नशे में बर्बरता: शराबी पिता की पिटाई से मासूम बेटे की’ मौत

धमतरी। जिले के आमदी गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शराबी पिता ने अपने ही तीन साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दुगली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम संजय मरकाम है, जिसने नशे की हालत में अपने मासूम बेटे शौर्य मरकाम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं। बताया जा रहा है कि बच्चा घायल अवस्था में तड़पता रहा, जिसे तत्काल नरहरपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विजय शाह केस: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, कर्नल सोफिया पर दिए बयान से मचा बवाल

मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है, हर आंख नम है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता संजय मरकाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब के नशे में था  और इसी दौरान उसने मासूम बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शराब की लत किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

About The Author