धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया है. तेज रफ्तार में शराबी ड्राइवर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी. मामला कोतवाली पुलिस थाना का है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, कार ( टाटा टिआगो – सीजी 05 ए जे 5336) में 2 लोग सवार थे. नशे में धुत ड्राइवर ने जमकर आतंक मचाया. शहर के प्रसिद्ध विध्यवासिनी मंदिर के पास लगे फूल-माला की दुकान को रौंद दिया. तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी
चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने सड़क पर कई स्कूटी सवारों, कारों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया. इस घटना को देख अन्य वाहन चालक सहम उठे. हादसा उस समय हुआ जब पास में एक बारात निकलने ही वाली थी. गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया.
CCTV में नशेड़ी कार चालक की करतूत कैद
इस घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि नीले रंग की कार रिवर्स में सड़क के बीचोंबीच गोल घूमते हुए बिजली के पोल से टकरा जाती है. कार क्षतिग्रस्त होने के बाद भी ड्राइवर कार को रोकने के बजाए तेज रफ्तार में आगे भगाता है. इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन संयोगवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है.
More Stories
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 16 अवैध मकान जमींदोज
प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच : नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी, मंत्रिमंडल ने 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की दी मंजूरी
नवा रायपुर में खुलेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, सरकार के निर्णय का चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- खेल को मिलेगा बढ़ावा