बालोद। आज बालोद विश्रामगृह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्रगति, एवं मैदान स्तर पर आ रही चुनौतियों पर गहन समीक्षा और मंथन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी और विभागीय प्रमुखों ने की। इसमें पोषण अभियान, बाल संरक्षण योजनाएं, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, तथा दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं पर विशेष फोकस रहा। अधिकारीगणों द्वारा योजना-वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिनमें कुपोषण दर में कमी लाने, बाल विवाह की रोकथाम, महिला हिंसा मामलों में त्वरित कार्रवाई, तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सेवा सुविधाओं के विस्तार जैसे विषय प्रमुख रहे।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण ट्रैकिंग को नियमित किया जाए।
बाल संरक्षण समिति की बैठकें प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से आयोजित हों।
दिव्यांगजनों की पहचान और पंजीयन की प्रक्रिया को तेज किया जाए।
महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास बढ़ाए जाएं।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मौजूदा चुनौतियों की पहचान कर फील्ड स्तर पर नवाचारों के साथ समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आम जनता के साथ संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया।
बैठक में विभागीय अधिकारी, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी सहित सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री महोदय ने X पर क्या वक्तव्य दिए जानने के लिए यह लिंक क्लिक करें
More Stories
Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश
Daamaad hatyaakaand : दामाद ने ससुर पर फेंका बम, ससुर की मौत, सास गंभीर रूप से घायल
Terror of Elephants: हाथी के खतरे के चलते स्कूलों में छुट्टी, ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह