दुर्ग जिले के 4 लड़कों को चाकू और तलवार के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर दबंगई दिखाना काफी महंगा पड़ गया। दुर्ग पुलिस ने उन सभी को खोजकर गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया में तलवार, चाकू और अन्य हथियार लेकर पोस्ट करने पर नजर रखी जाए। यदि कोई ऐसा करते दबंगई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एसएसपी के निर्देश के बाद एसीसीयू और सभी थाने की गठित संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाई। इस दौरान उन्हें 3 बालिग और 3 नाबालिग सहित 6 लड़के फेसबुक और इंस्टा में चाकू और तलवार के साथ फोटो डाले हुए दिखे।
छत्तीसगढ़: बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं, मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम से लोग हो रहे परेशान
पुलिस ने सभी का पता और जानकारी जुटाई। इसके बाद उन सभी को उनके घर से गिरफ्तार कर थाने लगाया गया। इसके बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- थाना मोहन नगर क्षेत्र में आरोपी लीलाधर उर्फ सोनू साहू निवासी जयंती नगर, दुर्ग को गिरफ्तार किया गया।
- थाना छावनी क्षेत्र में आरोपी देवेन्द्र सोनकर निवासी टाटा लाइन सूर्या नगर, भिलाई को गिरफ्तार किया गया।
- मोहम्मद चांद निवासी भिलाई को केनाल रोड आईटीआई के पास से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।
- थाना जामुल क्षेत्र में घासी दास नगर में नाबालिग लड़के को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
- थाना वैशाली नगर क्षेत्र में नाबालिग लड़के को इंस्टाग्राम पर चाकू साथ अपना फोटो पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया।
- थाना खुर्सीपार डबरापारा चौक के पास एक नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला