बिलासपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए धर्मांतरण और सांस्कृतिक अस्मिता को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, “भारत में सबसे बड़ा धर्मांतरण खतरा बस्तर में है, इसलिए अब छत्तीसगढ़ में पदयात्रा और धर्म जागरण का अभियान शुरू करेंगे।”
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे जशपुर में एशिया के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करेंगे और 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकालेंगे। उनका यह बयान प्रदेश की राजनीति और धार्मिक समीकरणों में हलचल ला सकता है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ को “प्रभु श्रीराम का ननिहाल” बताते हुए यहां की भूमि को अद्भुत और पवित्र बताया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बस्तर में माओवाद के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के लिए साधुवाद भी दिया।
More Stories
बहुत जल्दी होगा साय कैबिनेट का विस्तार
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक बारिश के आसार
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल,