Categories

August 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी: जशपुर में चर्च के सामने करेंगे भागवत कथा

बिलासपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए धर्मांतरण और सांस्कृतिक अस्मिता को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, “भारत में सबसे बड़ा धर्मांतरण खतरा बस्तर में है, इसलिए अब छत्तीसगढ़ में पदयात्रा और धर्म जागरण का अभियान शुरू करेंगे।”

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे जशपुर में एशिया के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करेंगे और 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकालेंगे। उनका यह बयान प्रदेश की राजनीति और धार्मिक समीकरणों में हलचल ला सकता है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ को “प्रभु श्रीराम का ननिहाल” बताते हुए यहां की भूमि को अद्भुत और पवित्र बताया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बस्तर में माओवाद के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के लिए साधुवाद भी दिया।

About The Author