Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Dental College Mess : छात्रों की सेहत से खिलवाड़, चावल में मिली इल्ली और सब्जी में गंदगी

Dental College Mess , राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुंदरा गांव स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज से एक बेहद चौंकाने वाला और चिंताजनक मामला सामने आया है। कॉलेज परिसर में संचालित छात्रावास मेस में परोसे गए भोजन में मरा हुआ मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना 7 जनवरी की रात की बताई जा रही है, जब छात्र रोज की तरह डिनर के लिए स्टूडेंट मेस पहुंचे थे।

रायपुर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव का असर, मकर संक्रांति तक ठंड से राहत नहीं

जानकारी के अनुसार, जैसे ही एक छात्र ने अपनी थाली में परोसा गया खाना खाना शुरू किया, तभी उसे भोजन में कुछ असामान्य दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर थाली में मरा हुआ मेंढक पड़ा मिला। यह दृश्य देखते ही छात्र सन्न रह गया और तुरंत अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते मेस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई छात्रों को उल्टी व मतली जैसी शिकायतें होने लगीं।

छात्रों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार मेस के खाने में गंदगी, कीड़े और बदबू आने की शिकायतें की जा चुकी हैं। छात्रों ने बताया कि चावल में इल्ली (कीड़े) मिलने, सब्जियों की खराब गुणवत्ता और सड़े हुए अनाज के उपयोग की बातें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, भजिए बनाने के लिए खराब और बदबूदार बेसन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे खाने की गुणवत्ता और स्वास्थ्य मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब छात्रों ने मेस के स्टोर की जांच की। आरोप है कि वहां कई खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की पाई गईं, जिनका उपयोग नियमित रूप से भोजन तैयार करने में किया जा रहा था। इससे छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

About The Author