दंतेवाड़ा: 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने दंतेवाड़ा में खुद को CBI और आयकर विभाग (IT) से जुड़ा अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार और विद्या कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने पीड़ित को जांच और कार्रवाई का डर दिखाकर अलग-अलग किस्तों में कुल 50 लाख रुपये की ठगी की थी। घटना के बाद से आरोपी फरार थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने इस तरह की ठगी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर डराने या पैसों की मांग करने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।



More Stories
CG NEWS : कोरबा रेलवे कॉलोनी का संयुक्त निरीक्षण, अधिकारियों और मजदूर कांग्रेस प्रतिनिधियों ने लिया जायजा
Dhirendra Krishna Shastri Government Plane : धीरेंद्र शास्त्री के ‘सरकारी विमान’ सफर पर गरमाई सियासत, दीपक बैज ने सरकार को घेरा, पूछा- क्या यह ‘हवाई टैक्सी’ है
CM Vishnu Deo Sai : तमनार झड़प की होगी उच्च स्तरीय जांच, सीएम विष्णु देव साय ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश