बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ एक मेडिकल व्यवसायी (Medical Professional) को लोन दिलाने के नाम पर 73 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। ठग ने खुद को ‘पीएम समृद्धि योजना’ (PM Samriddhi Yojana) से जुड़ा अधिकारी बताकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
PM Modi Statement : PM मोदी और ओवैसी के बयान से सीमांचल की सियासत में उबाल
क्या है पूरा मामला?
शहर के जाने-माने मेडिकल व्यवसायी को कुछ समय पहले एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सरकारी योजना का अधिकारी बताया और दावा किया कि वह ‘प्रधानमंत्री समृद्धि योजना’ के तहत उन्हें भारी-भरकम लोन दिला सकता है।
ठग ने व्यवसायी को विश्वास में लेने के लिए शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे सरकारी कागजात और प्रक्रियाएँ पूरी करने को कहा। व्यवसायी को लगा कि उन्हें कम ब्याज पर बड़ा सरकारी लोन मिल जाएगा, और वे ठग के जाल में फंसते चले गए।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा