बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ एक मेडिकल व्यवसायी (Medical Professional) को लोन दिलाने के नाम पर 73 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। ठग ने खुद को ‘पीएम समृद्धि योजना’ (PM Samriddhi Yojana) से जुड़ा अधिकारी बताकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
PM Modi Statement : PM मोदी और ओवैसी के बयान से सीमांचल की सियासत में उबाल
क्या है पूरा मामला?
शहर के जाने-माने मेडिकल व्यवसायी को कुछ समय पहले एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सरकारी योजना का अधिकारी बताया और दावा किया कि वह ‘प्रधानमंत्री समृद्धि योजना’ के तहत उन्हें भारी-भरकम लोन दिला सकता है।
ठग ने व्यवसायी को विश्वास में लेने के लिए शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे सरकारी कागजात और प्रक्रियाएँ पूरी करने को कहा। व्यवसायी को लगा कि उन्हें कम ब्याज पर बड़ा सरकारी लोन मिल जाएगा, और वे ठग के जाल में फंसते चले गए।
More Stories
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा