CRPF jawans celebrated सुकमा, 28 सितंबर 2025 | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात CRPF की 74वीं बटालियन के जवानों ने टीम इंडिया की एशिया कप 2025 में ऐतिहासिक जीत का जश्न उत्साह और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया। जवानों ने तिरंगा लहराकर और देशभक्ति के नारों के बीच मिठाइयाँ बाँटकर भारत की इस गौरवशाली जीत का स्वागत किया।
Actor Vijay : भगदड़ के बाद जागे विजय! बोले- ‘अपूरणीय क्षति’, पीड़ितों को देंगे ₹20-20 लाख
भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत ने देशभर में जश्न का माहौल बना दिया है, और यही उत्साह सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के बीच भी देखने को मिला।
जवानों का जज़्बा: मैदान पर भी, मन में भी भारत
सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों ने इस जीत को केवल एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव और एकता का प्रतीक बताया। बटालियन कैंप में टीवी स्क्रीन पर फाइनल मैच देखने के बाद जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, वहां तालियों की गड़गड़ाहट और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
जवानों ने पारंपरिक अंदाज़ में ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। कुछ जवानों ने रंग-बिरंगे गुलाल से भी खुशी ज़ाहिर की।



More Stories
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू
Bemetra Placement Camp 2025 : 62 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर