लखनऊ।’ क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में हुई। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफककर रो पड़ीं। रिंकू ने उन्हें संभाला।
छत्तीसगढ़: बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं, मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम से लोग हो रहे परेशान
इसके बाद दोनों ने हाथ उठाकर प्यार का इजहार किया और सेरेमनी में आए लोगों को थैंक्यू कहा। इस दौरान प्रिया ने पिंक लहंगा पहना था और रिंकू व्हाइट शेरवानी पहने थे। रिंग सेरेमनी के समय बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना ओ माही, ओ माही बज रहा था। रिंग सेरेमनी के बाद रिंकू और प्रिया ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। इसके बाद मेहमानों और परिवारवालों के साथ प्रिया-रिंकू ने जमकर डांस किया।



More Stories
Grok AI : X ने मानी कंटेंट मॉडरेशन में चूक, Grok पर AI से अश्लील तस्वीरें बनाने पर लगी रोक
Big Statement By PM Modi : सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास में सिमटे, आज भी मंदिर पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें सक्रिय
Rishabh Pant Injury : नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत, पसली में गेंद लगने से बढ़ी परेशानी