Categories

August 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

“COVID-19 virus resurgence and health safety measures during corona return.”

“Stay safe and prepared as we face the Corona Return. Follow guidelines, get vaccinated, and protect yourself and others. 🦠💉 #CoronaReturn #StaySafe #COVID19Update”

Corona Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमण की वापसी, दो मरीज पॉजिटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। सोमवार को दुर्ग और रायपुर में कुल दो नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर में लगभग 50 वर्षीय एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह महिला अवंति विहार इलाके की रहने वाली है। जांच में पाया गया कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है,

अवैध कब्जे के खिलाफ जनआक्रोश: सरकारी जमीन पर कबाड़ व्यवसाय को लेकर हाईवे जाम

जिससे संक्रमण का स्रोत अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। संक्रमित महिला का इलाज MMI नारायणा अस्पताल में जारी है। दुर्ग जिले में भी एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है।

लोगों से आग्रह है कि वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत परीक्षण कराएं और आवश्यक हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

About The Author