नई दिल्ली।’ देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 20, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में 9 महीने के एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस प्रकार, देश में कुल 312 सक्रिय कोरोना केस हैं, जबकि दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के संदर्भ में एक नई एडवाइजरी जारी की है. सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावा, हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजना अनिवार्य है. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दैनिक आधार पर दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. यह एडवाइजरी उस समय जारी की गई है जब पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है.
गुजरात में 33 एक्टिव केस
गुजरात में अब तक कुल 40 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 33 सक्रिय हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह के अनुसार, गुरुवार तक राजधानी में 23 मामले दर्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन को आइसोलेशन में रखा गया है और एक अस्पताल में भर्ती है. हरियाणा में भी पिछले 48 घंटों में 5 मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं, और इन सभी का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं है. शुक्रवार को अहमदाबाद में एक ही दिन में 20 नए मामले सामने आए, जिससे मई में कुल 40 मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 33 सक्रिय हैं, जबकि एक 20 वर्षीय लड़की को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
अहमदाबाद में कुल 29 कोरोना मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले थलतेज, बोदकदेव, घाटलोदिया, गोटा और चांदलोदिया क्षेत्रों से रिपोर्ट किए गए हैं. शुक्रवार को सूरत और कड़ी में दो-दो नए मामले दर्ज किए गए, जबकि गुरुवार को राजकोट और कड़ी में एक-एक केस की पुष्टि हुई थी.
हरियाणा में 5 केस, दो महिलाएं, एक बुजुर्ग और दो युवक संक्रमित
हरियाणा में पिछले 48 घंटों में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक युवक और एक युवती हाल ही में मुंबई से लौटे हैं, जबकि अन्य मरीजों की कोई यात्रा इतिहास नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
महाराष्ट्र, विशेषकर मुंबई, कोरोना के मामलों का प्रमुख केंद्र बन गया है. जनवरी 2025 से अब तक यहां 132 मामले सामने आए हैं. एक अध्ययन के अनुसार, कई परिवारों में फ्लू जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं, लेकिन लोग टेस्ट कराने से हिचकिचा रहे हैं.
केरल में हालात गंभीर, देशभर में मिले नए मामले
केरल में अब तक 182 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी एक-एक नया मामला सामने आया है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कोरोना वायरस देशभर में फिर से धीरे-धीरे फैलने लगा है.
कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता
इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जो यह दर्शाए कि ये नए वैरिएंट पहले से अधिक खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं. फिर भी, उनका मानना है कि यह लहर कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों पर प्रभाव डाल सकती है.
इम्यूनिटी को कमजोर करता है JN.1 वैरिएंट
JN.1, ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक उपप्रकार है, जिसे अगस्त 2023 में पहली बार पहचाना गया. दिसंबर 2023 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया. इस वैरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन्स मौजूद हैं, जो इम्यूनिटी को कमजोर करने की क्षमता रखते हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, JN.1 पिछले वैरिएंट्स की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है, हालांकि यह गंभीरता में कम है. वर्तमान में, यह दुनिया के कई क्षेत्रों में सबसे प्रचलित वैरिएंट बना हुआ है.
JN.1 वैरिएंट के लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक रह सकते हैं. यदि आपके लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो यह संभव है कि आपको लंबे समय तक रहने वाला कोविड हो. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें COVID-19 के कुछ लक्षण ठीक होने के बाद भी जारी रहते हैं.



More Stories
ATS/ATF Investigation : विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत