रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण को समय रहते काबू में किया जा सके।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर से नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर से 3 और बिलासपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इन एक्टिव मरीजों में से 41 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 3 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।



More Stories
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर बॉर्डर पर चला सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन
Major Action In Mahasamund : 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख से अधिक की जब्ती
Jameen Vivaad : गरियाबंद में पुश्तैनी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, गांधी मैदान में न्याय की गुहार