Collector-SP conference रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: ने सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने, नशे में वाहन चलाने वाले लोगों में कानून का भय होना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को दूर करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक व्यवस्था और जनसेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री तीन दिवसीय समीक्षा कार्यक्रम 12 अक्टूबर से कर रहे हैं। पहले दिन उन्होंने कलेक्टरों के काम की समीक्षा की और उन्हें स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।
कांफ्रेंस के समापन अवसर पर सुशासन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4.15 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा। इसमें अधिकारियों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद, सुझाव और अनुभव साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री साय ने इसे राज्य में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बताया है।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी