रायपुर: CM विष्णुदेव साय ने वित्त विभाग की बैठक ली।
अब Jaipur से दिल्ली सिर्फ 3 घंटे में: Jaipur-Bandikui एक्सप्रेसवे हुआ शुरू, जानें रूट और फायदे
वित्त विभाग की बैठक
📍मंत्रालय, महानदी भवन pic.twitter.com/8GMMq1tV8W
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 2, 2025
सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक
सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 में संशोधन अधिसूचित किया है, जिसके तहत भारत सरकार के प्रावधानों की तर्ज पर अब राज्य के शासकीय सेवकों को शेयर (Shares), प्रतिभूतियों (Securities), डिबेंचर्स (Debentures) और म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश की अनुमति दी गई है।
यह संशोधन नियम 19 में नया उप-खण्ड जोड़ते हुए लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। हालांकि, अधिसूचना में यह स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि इंट्रा-डे ट्रेडिंग, बीटीएसटी (BTST), फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) तथा क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रकृति के निवेश गतिविधियों पर रोक लागू रहेगी।
More Stories
CM विष्णुदेव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान
मेयर मीनल चौबे ने अधिकारियों को दिए निर्देश : प्रथम बार चेतावनी और समझाईश के बाद ही करें अर्थदंड
ट्रक से 100 बोरी पान मसाला के साथ 20 बोरी च्युंइग तंबाकू बरामद, चालक नहीं दिखा पाया जरूरी दस्तावेज