iPhone यूजर्स के लिए एप्पल ने एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। कंपनी ने अपने यूजर्स से कहा है कि वे अपने फोन में एक खास फीचर — AirPlay — को तुरंत बंद कर दें, वरना उनका फोन हैकर्स के निशाने पर आ सकता है। दुनियाभर में लाखों iPhone यूजर्स इस समस्या से प्रभावित हो सकते हैं। साइबर सुरक्षा कंपनी Oligo ने AirPlay फीचर में एक बड़ी खामी का पता लगाया है, जिससे हैकर्स आपके iPhone तक बिना अनुमति के पहुंच बना सकते हैं।
Oligo के रिसर्चर्स के मुताबिक, AirPlay के वायरलेस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में मौजूद इस खामी को ‘AirBorne सिक्योरिटी फ्लो’ कहा गया है। इसमें कुल 23 सुरक्षा कमजोरियां हैं, जो एप्पल के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) की करप्ट फाइल्स के कारण डिवाइस के अन्य कंपोनेंट्स को एक्सेस दे सकती हैं। इसके चलते हैकर्स WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल कर iPhone में सेंध लगा सकते हैं, बिना यूजर की जानकारी के।
इस समस्या को देखते हुए, एप्पल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने iPhone में AirPlay फीचर को डिसेबल कर लें। कंपनी जल्द ही इस खामी को ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी करेगी, लेकिन तब तक यूजर्स को खुद से यह कदम उठाना जरूरी है।
AirPlay को बंद करने के लिए:
- सबसे पहले iPhone की Settings में जाएं।
- General सेक्शन पर टैप करें और वहां AirPlay को खोजें।
- AirPlay Receiver ऑप्शन को ऑफ कर दें।
- यदि पूरी तरह बंद नहीं करना चाहते, तो AirPlay को सीमित करने के लिए “Current User Only” विकल्प ऑन कर सकते हैं।



More Stories
26 Jan 2026 Crime Incidents: शहर में चोरी, मारपीट और नशे के आरोपियों पर कसा शिकंजा।
25 Jan 2026 Crime Incidents: शहर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज
24 Jan 2026 Crime Incidents: चोरी, ठगी, मारपीट व महिला अपराध पर पुलिस सख्त;