Chhattisgarh Tribal Development रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने जुएल ओराम का छत्तीसगढ़ आगमन पर आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट किया।
आदिवासी विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम से छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदायों के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है।
केंद्रीय मंत्री ओराम ने की छत्तीसगढ़ सरकार की पहल की सराहना
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने मुख्यमंत्री साय को राज्य में आदिवासी उत्थान की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनजातीय समुदायों के समग्र विकास के लिए काम कर रही हैं, जिससे समाज की मुख्यधारा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
बैठक में रहे कई मंत्री और विधायक उपस्थित
इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव और पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे।



More Stories
Ruckus Over Prabhas’ Entry : प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप
Raipur News : वीआईपी रोड के होटल में संदिग्ध हालत में मिलीं दो विदेशी महिलाएं
CG NEWS : जनजातीय विकास को मिलेगी नई गति, मुख्यमंत्री साय बोले- ‘सांसद संकुल परियोजना’ से रुकेगा पलायन और बढ़ेगा स्वरोजगार