रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने साल 2024 की राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में देवेश प्रसाद साहू ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए प्रदेश में टॉप किया है। घोषित टॉप-10 सूची में इस बार दो बालिकाओं ने स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जबकि अन्य स्थानों पर लड़कों का दबदबा देखने को मिला।
PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी, किसानों में खुशी
परीक्षार्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में 3737 अभ्यर्थी हुए थे सफल
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मार्च 2025 में PCS प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें कुल 3737 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया था।
मुख्य परीक्षा के बाद 643 उम्मीदवारों को मिला इंटरव्यू का मौका
मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर आयोग ने 643 योग्य अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। इन सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू 20 नवंबर 2025 तक आयोजित किए गए, जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया है।
टॉपर देवेश प्रसाद साहू को मिली बधाई
देवेश प्रसाद साहू की इस शानदार उपलब्धि पर शैक्षणिक जगत सहित सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां दी जा रही हैं। प्रदेश में युवाओं के बीच यह सफलता प्रेरणास्रोत बन रही है।
अभ्यर्थियों में उत्साह, आयोग की वेबसाइट पर बढ़ी हलचल
परिणाम जारी होते ही अभ्यर्थी बड़ी संख्या में CGPSC की वेबसाइट पर लॉगिन कर रिजल्ट चेक कर रहे हैं। कई अभ्यर्थी अपने चयन पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, जबकि अन्य अगली तैयारी के लिए संकल्प ले रहे हैं।



More Stories
CG में SIR अभियान का असर, रायपुर–बलौदाबाजार में 5 लाख से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट से हटे
ज्ञानपीठ सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
विशेष समाचार: ‘सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़’ की झलक के साथ साल 2026 का कैलेंडर जारी