रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 (CG Open School 10th-12th) का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने आज परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.17 प्रतिशत और 12वीं का परीक्षा परिणाम 69.73 प्रतिशत रहा.
उन्होंने बताया कि घोषित परिणाम में बालिकाओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. 10वीं में बालकों का परीक्षा परिणाम रहा 58.61% रहा, जबकि बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 59.94% रहा.
बड़ा खुलासा: इलाज के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, तीन महीने तक बंधक रहने के बाद नाबालिग की संदिग्ध मौत
इतने परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
राज्य ओपन स्कूल के मुताबिक, 10वीं में कुल 37,589 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था. इनमें से 35,579 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें से 10 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से फिलहाल रोका गया है.
वहीं 12वीं कक्षा में 43,898 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 42137 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 31 विद्यार्थियों का रिजल्ट विभिन्न कारणों से रोका गया है.
देखें 10वीं के जारी परिणाम:

देखें 12वीं के जारी परिणाम:

यहां देखें अपना परिणाम
छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विभागीय वेबसाइट www.result.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR