Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News : नवधा रामायण के चंदे को लेकर भिड़े ग्रामीण, लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले

बिलासपुर। जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब नवधा रामायण कार्यक्रम के लिए जुटाए जा रहे चंदे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका:मेट्रो स्टेशन के पास पार्क थी कार, एक की मौत, 3 गाड़ियां जलीं

धार्मिक आयोजन के दौरान बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, ग्राम कर्रा में स्थानीय लोगों द्वारा नवधा रामायण का धार्मिक आयोजन किया जा रहा था। इसी कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों से चंदा (दान राशि) एकत्रित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि चंदे की राशि को लेकर दोनों पक्षों में पारदर्शिता और वितरण को लेकर मतभेद हुआ। कुछ ही देर में बहस गाली-गलौज में बदल गई और फिर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा।

 लठी-डंडों से हुई मारपीट, कई घायल

गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झड़प में कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए मस्तुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही मस्तुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विवाद चंदे की रकम और खर्च के हिसाब को लेकर हुआ था।

About The Author