मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के वाटरफॉल्स में अब सेल्फी लेने और नहाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है कि अगर कोई भी जलप्रपात के आसपास नहाते हुए या सेल्फी लेते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.
दरअसल, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कई खूबसूरत झरने और नदी हैं. अमृतधारा वाटफॉल, रमदहा तथा कर्म घोंघा वाटफॉल्स जिले के प्रमुख जलप्रपात हैं, जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं. लेकिन फोटो-वीडियो और झरने में नहाते हुए कई लोग अपनी जान गवां देते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए ही MCB पुलिस ने पर्यटकों के सुरक्षा के मद्देनजर यह चेतावनी जारी की है.
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला यात्री, RPF निरीक्षक की सतर्कता से टली बड़ी घटना – देखें वीडियो
बता दें, हादसों को रोकने के लिए बीते दिनों तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में अमृतधारा जलप्रपात पर कार्रवाई भी की गई थी. मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड के पास रहने वाले कृष गुप्ता (उम्र 19 वर्ष), पिता- राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और लोको कॉलोनी मनेंद्रगढ के निवासी मोहम्मद अरशद (उम्र 20 वर्ष ), पिता समीम कुरैशी अमृतधारा जलप्रपात पहुंचे थे.
इस दौरान पुलिस ने उन्हें जलप्रपात के नीचे पानी के बेहद करीब नहाते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार किया और जिले के नागपुर थाने ले गए. परिजनों के निवेदन पर दोनों युवकों को पुलिस ने सख्त समझाइश देकर रिहा किया. जिला प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद सुरक्षित दूरी से लें.
More Stories
कार से ओवरटेक कर रोका हाईवा, फिर बेसबाल और मुक्कों से जमकर बरपाया कहर
बिलासपुर में DSP का बनाया फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट
विष्णुदेव साय ने ढोलक बजाया, मैनपाट में खूब नाचे सांसद, मंत्री और विधायक