Chhattisgarh Forest Department Warning : रायगढ़, छत्तीसगढ़। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के छेवारीपाली गांव में बीते सोमवार की सुबह एक डरावनी घटना हुई। शौच के लिए तालाब गए एक ग्रामीण पर अजगर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के अनुसार, युवक तालाब के पास गया था, तभी झाड़ियों में छिपा अजगर अचानक उस पर हमला कर गया और उसे अपने शरीर में लपेट लिया। युवक की जोर-जोर से चीखें सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
वन विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अजगर की तलाश जारी है और ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि तालाब या घने झाड़ियों के पास अकेले जाने से बचें और अजगर जैसी खतरनाक सर्प प्रजातियों से सतर्क रहें।
ग्रामीणों में दहशत
इस हमले ने पूरे इलाके में डर और तनाव पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग अब खुले क्षेत्र में शौच के लिए जाने में हिचकिचा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के हमले अक्सर खाद्य या जल स्रोत के निकट होने के कारण होते हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन विभाग की सलाह मानने की सख्त जरूरत है।
सुरक्षा के लिए कदम
-
वन विभाग ने अजगर की खोज शुरू की है
-
ग्रामीणों को तालाब और झाड़ियों के पास अकेले जाने से बचने की चेतावनी दी गई
-
इलाके में सर्प नियंत्रण और बचाव टीम को तैनात किया गया



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान