Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Crime News : गर्लफ्रेंड के इनकार पर प्रेमी बना हैवान: बेरहमी से हत्या कर पैरावट में जलाया शव, आरोपी चला रहा था 19 फर्जी महिला इंस्टाग्राम अकाउंट

Chhattisgarh Crime News बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के इनकार से बौखलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को पैरावट (पुआल के ढेर) में जलाकर छिपाने की कोशिश की। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो चौंकाने वाले खुलासे हुए — घर से महिलाओं के कपड़े, उनके रूप में खिंचवाई गई कई तस्वीरें और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट मिले। आरोपी इन अकाउंट्स से खुद को महिला बताकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता था।

Waqf Board : विहिप और बजरंग दल ने आज घेराव की दी चेतावनी

 जले हुए शव से खुली सनसनी

मामला 25 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे का है, जब ग्राम चरौटी के पैरावट में एक युवती का जला हुआ शव मिला। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। मृतका की पहचान ग्राम चरोटी निवासी तेजस्विनी पटेल (26) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या के बाद शव को पैरावट में जलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 प्रेम संबंध टूटा, तो दिया खौफनाक अंजाम

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जांच शुरू हुई। पूछताछ और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने ग्राम चरोटी निवासी सालिक राम पैकरा (25) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि वह और मृतका दोनों बलौदाबाजार में मजदूरी करते थे। दोनों के बीच पिछले 4-5 महीनों से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में विवाद के चलते दोनों अलग हो गए थे। तेजस्विनी के इनकार से बौखलाए सालिक राम ने उसे दोबारा मिलने के लिए बुलाया और उसके इनकार पर उसकी हत्या कर दी।

About The Author