भिलाई : दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर तुरंत बाद दूसरी महिला से शादी कर ली। पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी के खिलाफ मारपीट और मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम 2019 के तहत प्राथमिकी की गई है। आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता रेशमा फातेमा ने शिकायत की है कि उसकी शादी 16 नवंबर 2023 को मोहम्मद रईस खोखर से हुई थी, और शादी के समय उसकी मां ने आरोपी को सलामी के रूप में 1 लाख 7 हजार 786 रुपये दिए थे। शुरुआत में पति का व्यवहार अच्छा था, लेकिन कुछ समय बाद वह बुलेट बाइक और पैसे की मांग करने लगा और मारपीट करने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह दो साल तक सब कुछ सहन करती रही, क्योंकि उसकी छोटी बहन मदीना फातेमा की शादी उसी परिवार में हुई थी, और उसे डर था कि यदि वह आवाज उठाएगी, तो बहन के जीवन पर असर पड़ सकता है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर 2024 को उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया और फिर रूबीना नाम की महिला से शादी कर ली। आरोपी भोपाल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। पीड़िता ने अपनी सास ताराबी और ससुर अकरम खोखर पर भी इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



More Stories
Mahadev Online Book Satta नेटवर्क पर ED की बड़ी कार्रवाई, 21.45 करोड़ की संपत्तियां जब्त
Umesh Patel : छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज, उमेश पटेल और टीएस सिंहदेव सबसे आगे
Chhattisgarh Weather : प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर अलर्ट