जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कमनिया गेट इलाके में एक मशहूर मिठाई की दुकान पर शुक्रवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक छोटे से विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि दुकान से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके बाद जैन समुदाय के लोग बड़ी संख्या में विरोध-प्रदर्शन के लिए एकत्र हो गए।
CG Breaking News : अंधविश्वास ने ली एक और जान, महिला पर किया गया जानलेवा हमला
देखते ही देखते मौके पर भीड़ बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों ने दुकान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
लाठीचार्ज के दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की सूचना है, वहीं इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।



More Stories
‘यह वर्दी का अहंकार है…’ TMC सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन को बताया लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की
Earthquake in Gujarat : गुजरात के राजकोट जिले में बार-बार भूकंप के झटके, स्कूलों में छुट्टी घोषित