Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS: बिजली गिरने से युवक और युवती की मौत

CG NEWS गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के कोलबिरा गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों की लाश जंगल में एक पेड़ के नीचे पाई गई। मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है, जबकि युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान दोनों पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। शुक्रवार शाम से दोनों लापता थे और परिजन उन्हें तलाश रहे थे।

स्पाइसजेट Q400 विमान का पहिया उड़ान के बाद गिरा, मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग, कोई घायल नहीं

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। आज प्रदेश के 33 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है।

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर तक प्रदेश में 1018.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 2 प्रतिशत कम है। अगस्त को छोड़ दें तो इस साल मानसून अब तक सामान्य रहा है।

About The Author