Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : रायपुर की सड़कों पर खुलेआम हथियारबाजी, कट्टा-चाकू लहराते युवकों का वीडियो वायरल

CG NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर की सड़कों पर खुलेआम कट्टा और चाकू लेकर कार ड्राइव करते हुए कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक सड़कों, गलियों और सुनसान इलाकों में हथियार लहराते हुए फिल्मी गानों पर रील बनाते नजर आ रहे हैं।

CG Crime News : मुर्गा बनाने को लेकर विवाद बना मौत की वजह, पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या

हैरानी की बात यह है कि इन युवकों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पेज बना रखे हैं, जहां लगातार ऐसे आपत्तिजनक और खतरनाक वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। युवक खुद को ‘डॉन’ और ‘भाई’ साबित करने की कोशिश करते हुए दबंगई का प्रदर्शन कर रहे हैं। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

हाथ में कट्टा, कमर में चाकू लेकर रील

वायरल वीडियो में युवक हाथ में कट्टा और कमर में चाकू रखकर गानों पर रील बनाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ वीडियो में गाली-गलौच भरे गाने भी सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर में वर्चस्व दिखाने और सोशल मीडिया पर लाइक-फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये युवक ग्रुप बनाकर इस तरह के वीडियो शूट कर रहे हैं और उन्हें खुद ही वायरल कर रहे हैं।

18 से 25 साल के बीच बताई जा रही उम्र

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। सोशल मीडिया में लोकप्रिय होने की होड़ में ये युवक कानून को ताक पर रखकर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ वीडियो रायपुर के खमतराई, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती और डीडी नगर इलाके के बताए जा रहे हैं।

पुलिस का ‘जीरो टॉलरेंस’ रुख

मामले पर रायपुर पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील और फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

About The Author