CG NEWS : गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत उरमाल गांव में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। लोगों के मनोरंजन के नाम पर एसडीएम से अनुमति लेकर शुरू किए गए इस आयोजन में कथित तौर पर अश्लील डांस कराया गया। हैरानी की बात यह रही कि आयोजन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
CG NEWS : मुख्यमंत्री निवास में बैठक जारी, कोरबा दौरे पर रवाना होंगे CM साय
जानकारी के अनुसार, उरमाल में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के लिए स्थानीय युवकों की एक समिति ने मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम से अनुमति ली थी। लेकिन आयोजन के तीसरे दिन 7 जनवरी से कार्यक्रम में अश्लीलता परोसे जाने के आरोप लगे। इसके लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया, जिनके प्रचार वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए।
बताया जा रहा है कि 8 जनवरी से भीड़ बढ़ने लगी, जबकि 9 जनवरी को स्वयं एसडीएम मरकाम आयोजन स्थल पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनके लिए आगे की सीट आरक्षित की गई थी। आरोप है कि रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक मंच पर आपत्तिजनक डांस होता रहा और पंडाल में मौजूद लोग जमकर पैसे लुटाते नजर आए।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
10 जनवरी को कार्यक्रम से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। वहीं, आयोजन को लेकर मिली लिखित शिकायत के बाद आयोजक देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (3)(5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, आयोजन की अनुमति 10 जनवरी तक दी गई थी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही कार्यक्रम बंद करवा दिया गया।
एसडीएम की भूमिका पर सवाल
इस पूरे मामले में जहां आयोजकों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, वहीं आयोजन की अनुमति देने और स्वयं कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले एसडीएम के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर जिले में चर्चाओं का दौर जारी है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई