Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : जीजा के घर चोरी करने वाला साला निकला, दोस्त के साथ गिरफ्तार

CG News , दुर्ग/भिलाई। जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक साले ने अपनी ही सगी बहन और जीजा के घर से करीब ढाई लाख रुपये की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी साले को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

IPL 2026 Mini Auction Live : केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा कैमरन ग्रीन, तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 6 दिसंबर की है। आरोपी सुरेश साहू कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित अपनी बहन के घर आया हुआ था। उस समय जीजा किसी काम से बाहर गया हुआ था, जबकि बहन घर का सामान लेने बाजार चली गई थी। घर सूना देख आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकद रकम चोरी कर ली।

चोरी के बाद जब बहन घर लौटी तो अलमारी का सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को संदेह परिजनों के करीबी व्यक्ति पर हुआ, जिसके बाद पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया।

जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात खुद साले ने ही अंजाम दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरेश साहू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रख दिए थे। वहीं, चोरी की गई नकद रकम उसने जुए में हार दी।

पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार ज्वेलरी दुकान से गिरवी रखे गए गहने बरामद कर लिए हैं। साथ ही इस वारदात में शामिल आरोपी के दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने चोरी के बाद जेवरात गिरवी रखने में उसकी मदद की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस तरह पारिवारिक रिश्तों का गलत फायदा उठाकर ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें।

About The Author