CG News : जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत करमीटिकरा गांव में देर रात लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए।
Snow Falls in Mainpat : छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर, अंबिकापुर में पारा 4.5 डिग्री तक
पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाश
घटना 26 दिसंबर की रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच फुलैता चौक करमीटिकरा में रहने वाले शिक्षक गुलाब सिंह जगत के निजी मकान में हुई। बदमाशों ने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। उस समय घर में शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे।
विरोध करने पर चाकू से किया हमला
लूट के दौरान जब शिक्षक और उनके परिजनों ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक समेत उनके परिजनों को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया।
जेवरात और मोबाइल फोन लूटे
बदमाश घर से मंगलसूत्र, सोने की टॉप्स, नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की जांच, डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में तीन नकाबपोश आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है।आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की मदद ले रही है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने की सतर्कता की अपील
पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता
Chhattisgarh Online Property Tax : छत्तीसगढ़ के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की सुविधा शुरू