सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में युक्तियुकरण में लापरवाही बरतने वाले बीईओ के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. रामानुजनगर ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई सरगुजा आयुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने की है. जारी आदेश के अनुसार, बीईओ भारद्वाज ने युक्तियुक्तकरण में स्कूलों की गलत जानकारी देकर कुटरचना किया गया था.
बर्थडे के अगले ही दिन फेमस फिल्ममेकर का हार्ट अटैक से निधन, माधुरी से मिथुन तक को कराया था काम
इसकी शिकायत पर सरगुजा आयुक्त ने जांच की, जिसमेंं सामने आया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर में अंग्रेजी विषय के दो रिक्त पद गलत तरीके से दिखाए गए, जबकि वहां पहले से चार व्याख्याता कार्यरत थे. इसके चलते दो अतिरिक्त व्याख्याताओं की अनुचित पदस्थापना की गई.
इसी प्रकार, प्राथमिक शाला सरईपारा (जगतपुर) और देवनगर में छात्र संख्या के अनुपात से अधिक शिक्षक पद दर्शाए गए, जिससे वहां भी अनावश्यक रूप से शिक्षकों की नियुक्ति हुई. हाई स्कूल सुमेरपुर में कला संकाय के व्याख्याता राजेश कुमार जायसवाल को विज्ञान विषय का बताकर एक अतिरिक्त विज्ञान शिक्षक की पदस्थापना कराई गई.निलंबन अवधि में भारद्वाज को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा. इस दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर-रामानुजगंज निर्धारित किया गया है.
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य