Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : भीषण सड़क हादसा, सीआरपीएफ जवान की मौत, साथी घायल

CG NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखदान ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

चीन से बढ़ते आयात ने बढ़ाई सरकार की चिंता, वैकल्पिक बाजार नीति पर उठे सवाल

मृतक जवान की पहचान मनीष कुमार आदिले के रूप में हुई है, जो कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र स्थित जोरहाडबरी गांव के निवासी थे। उनकी वर्तमान पोस्टिंग श्रीनगर में थी। बताया गया कि उनका परिवार बिलासपुर स्थित मकान में रहता है। गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने के लिए वे हाल ही में छुट्टी पर घर आए थे।

जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार आदिले अपने मित्र उदय पाल के साथ गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने हरदीबाजार गए थे। समारोह के बाद दोनों बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार आदिले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं जवान की मौत से परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा दुख व्याप्त है।

About The Author