Categories

December 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : गृहमंत्री विजय शर्मा बोले ‘घुसपैठियों को पकड़ने में मुस्लिम समाज को करनी चाहिए मदद

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने घुसपैठ और एसआईआर (SIR) के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में घुसपैठ कर रह रहे लोग पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें पहचान कर बाहर निकाला जाएगा और वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।

Dhirendra Shastri’S Statement : हिंदुओं को जोड़ना और भक्ति-राष्ट्रवाद अंधविश्वास नहीं

विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में मुस्लिम समाज को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए, ताकि घुसपैठियों की पहचान हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जितनी जांच की आवश्यकता होगी, उतनी पूरी जांच की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

गृहमंत्री ने कहा कि राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि है और कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

About The Author