Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका

रायपुर। नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी का आयोजन बालोद जिले के ग्राम दुधली में पूरे उत्साह, अनुशासन और जीवंत सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन के तीसरे दिन जंबूरी परिसर लोकतांत्रिक चेतना का केंद्र बन गया, जहां युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया।

यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से रोवर–रेंजरों और उपस्थित नागरिकों को लोकसभा की वास्तविक कार्यवाही का प्रत्यक्ष और व्यावहारिक अनुभव कराया गया। इस विशेष आयोजन में रोवर–रेंजरों ने सांसदों की भूमिका निभाई, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने संसद के अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन किया।

CG NEWS : 11 शिक्षकों को निलंबित, विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

युवाओं ने जिस आत्मविश्वास, विषयगत समझ और मर्यादित संवाद शैली के साथ संसदीय कार्यवाही को प्रस्तुत किया, वह सभी के लिए प्रेरणादायक रहा। प्रश्नकाल, चर्चा और विचार-विमर्श के दौरान प्रतिभागियों ने समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी।

आयोजन में मौजूद अतिथियों ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मंच भावी जनप्रतिनिधियों को गढ़ने का सशक्त माध्यम हैं। युवा संसद न केवल लोकतंत्र की समझ को मजबूत करती है, बल्कि जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

About The Author