Categories

January 28, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : GGU के छात्रों और बाहरी युवकों में खूनी संघर्ष, जमकर चले पत्थर; सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतनपुर रोड पर सोमवार, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को भारी हंगामा देखने को मिला। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के छात्रों और कुछ बाहरी युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रतनपुर मार्ग की ओर गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ स्थानीय/बाहरी युवकों के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक पहुँच गया।

Chhattisgarh Employment News : रायपुर मेगा जॉब फेयर 2026 ,15 हजार नौकरियों का मौका बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

  • पत्थरबाजी: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ओर से युवक एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू थे और सड़क पर रखे पत्थरों से हमला कर रहे थे।

  • दहशत का माहौल: सड़क पर खुलेआम हो रही इस पत्थरबाजी से आने-जाने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है। फिलहाल विवाद की मुख्य वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल युवकों की पहचान कर रही है।

  • साइबर सेल की मदद: पुलिस वीडियो की सत्यता और उसमें दिख रहे चेहरों की पहचान करने के लिए साइबर सेल और विश्वविद्यालय प्रबंधन की मदद ले रही है।

  • प्रशासनिक रुख: विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यदि मारपीट में छात्र शामिल पाए जाते हैं, तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

GGU कैंपस और उसके आसपास पिछले कुछ दिनों में विवाद की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी हॉस्टल मेस में चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके बाद से छात्र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराज चल रहे हैं। बाहरी युवकों का विश्वविद्यालय के आसपास जमावड़ा और छात्रों के साथ लगातार होने वाले विवाद स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं।

“रतनपुर रोड पर मारपीट का वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” — कोनी थाना प्रभारी

About The Author