दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साधु का भेष धरकर घर-घर भीख मांग रहे एक युवक की सच्चाई सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। भगवा कपड़े पहने युवक पर लोगों को उसके हाव-भाव और बातचीत के तरीके से शक हुआ, जिसके बाद उससे सवाल किए गए। जब लोगों ने उससे गायत्री मंत्र सुनाने को कहा तो युवक घबरा गया और रोने लगा।
PHE Department : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 अफसरों को नया दायित्व
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह मुस्लिम है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार युवक बिना एंट्री दर्ज कराए एक दरगाह में रुका हुआ था और साधु का भेष बनाकर भीख मांग रहा था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक के इरादों और गतिविधियों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह साधु का भेष बनाकर क्यों भीख मांग रहा था।



More Stories
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई
शराब दुकान के पास सक्रिय पॉकेटमारी गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार