बलरामपुर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 9 महीने की गर्भवती शिक्षिका ने स्कूल के प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता शिक्षिका अनिगा लकड़ा ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में अनिगा लकड़ा ने बताया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में बच्चों को अवकाश दिया गया था। इसी कारण उन्होंने भी 6 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से एक दिन की आकस्मिक छुट्टी के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि छुट्टी लेने से नाराज होकर स्कूल प्रिंसिपल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।
छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि : IPHL बना देश का पहला NQAS प्रमाणित लैब, जे.पी. नड्डा ने दी बधाई
पीड़िता का आरोप है कि प्रिंसिपल ने पहले उन्हें थप्पड़ मारे और फिर पेट में घूंसे भी मारे, जिससे उनकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान को खतरा पैदा हो गया। घटना के बाद शिक्षिका की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मामले के सामने आने के बाद शिक्षक संघ और विभिन्न टीचर एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल निलंबन और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज