Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Murder News : पति का सनकीपन सब्बल से वार कर पत्नी की निर्मम हत्या

CG Murder News , बिलासपुर। शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि मामूली बहस के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पति ने ग़ुस्से में आकर सब्बल से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Police Fitness : 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी अनफिट पाए गए, विभाग में हड़कंप

 ऐसे हुआ पूरा मामला

मामला बिलासपुर का है,  यहां रहने वाले दंपति के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार पति को पत्नी पर चरित्र को लेकर शक था, जिसके चलते उनके बीच आए दिन विवाद होता था। सोमवार देर शाम विवाद फिर बढ़ गया और ग़ुस्से में आरोपी ने घर में रखी सब्बल उठाई और पत्नी पर कई वार कर दिए। गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।

 पुलिस की तत्परता, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तेज़ी से तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी पति को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 परिवार और मोहल्ले में मातम

अचानक हुई इस खौफनाक वारदात ने आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच विवाद अक्सर होता था, लेकिन इतनी बड़ी वारदात की किसी को उम्मीद नहीं थी।

 आगे की जांच जारी

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल, परिजनों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच जारी है।

About The Author