बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति पंच राम सौता ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी रात बाई को पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी जंगल में छिप गया. फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है.
दरअसल, मझवानी गांव निवासी पंचराम सौता ने अपनी पत्नी रात बाई की जंगल में पीट-पीटकर हत्या कर दी. ईंट, पत्थर और डंडे से वारकर पति ने हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. छतौना रगरापारा के जंगल में रात बाई की खून से सनी लाश मिलने पर लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 25th June तक की मुख्य खबरें
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पति पंचराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहता था. मंगलवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पंचराम ने ईंट-पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी रात बाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी पति जंगल में छिप गया था. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल किया. आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
बिलासपुर एसपी अर्चना झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि छतौना गांव में महिला की लाश पाई गई है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लाश की स्थिति और चोट के निशान देखकर प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका थी. पुलिस ने तत्काल शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफएसएल की टीम बुलाई गई. उसका पति फरार हो गया था. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. खोजबीन की गई तो वह जंगल में छिपा हुआ था, जिसपर पुलिस की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक रिमांड पर भेज गया है.
More Stories
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत