Categories

December 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG CRIME NEWS : बालोद में मंडई के दौरान चाकूबाजी, कांग्रेस पार्षद समेत दो पर जानलेवा हमला

बालोद। जिले में मंडई (मड़ई मेला) के दौरान चाकूबाजी की गंभीर घटना सामने आई है। दल्लीराजहरा से डौंडीलौहारा मड़ई मेला देखने पहुंचे कांग्रेस पार्षद समेत दो लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला परिसर में अचानक हुए इस हमले में दोनों घायलों के गले और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

रायपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन निश्चय’: न्यू ईयर पार्टी में जहर घोलने की साजिश नाकाम, पंजाब से चिट्टा लाने वाला तस्कर गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को लेकर भी जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद मेला परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

About The Author