CG BREAKING: गरियाबंद। छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित सोनाबेड़ा क्षेत्र के आश्रित ढेकूनपानी सीआरपीएफ कैंप से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंप में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर के रूप में हुई है, जो ओडिशा राज्य के खरियार क्षेत्र अंतर्गत खरधरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

फिलहाल जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। जवान के पारिवारिक सदस्यों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
घटना ने सुरक्षा बलों के बीच मानसिक तनाव और कार्यस्थल की परिस्थितियों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान