Categories

December 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG BREAKING : विधायक की पत्नी लहूलुहान हालत में मिली, हत्या की कोशिश से सनसनी

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी सामने आई। वे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं, जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमले में उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि गले पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

The ‘Secret Doctor’ of Dandakaranya’: जंगल में माओवादियों का जीवन बचाने वाला सर्जन सामने आया

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विधायक समर्थकों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

About The Author